Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बरनाला में एक बुर्जुग व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा

बरनाला शहर में एक बुर्जुग व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए मोबाइल टावर पर चढ़े बुजुर्ग गुरमीत सिंह ने बताया कि उसका जमीन को लेकर रिश्तेदारों के साथ झगड़ा 2017 से चल रहा था और उसके द्वारा कुछ लोगों को पैसे भी दिए गए थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उसकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही जिससे तंग आकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया गया जिसके बाद वह नीचे उतरे हैं। वहीं उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि उसकी जमीन से संबंधित जो झगड़ा चल रहा था उसमें किसी व्यक्ति द्वारा यह कहकर कि उसका भाई इस झगड़े में समझौता कर गया था यह केस बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके भाई की मृत्यु हुए काफी समय हो चुका है इसलिए उनके भाई यह समझौता नहीं कर सकते हैं वहीं उन्होंने इस पूरे मामले पर पुलिस से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले में डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। जिसके बाद वह अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और पहले उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को मोबाइल फोन पर समझाया और उसके बाद 3 पुलिस मुलाजिमों को मोबाइल टावर पर चढ़ा कर बुजुर्ग व्यक्ति को समझा-बुझाकर नीचे उतारा है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति का अपने किसी रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है और बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को पैसे दिए गए थे और जहां पर वह पहले नौकरी करता था वहां पर भी उसे पैसे नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति की काउंसलिंग कर बुजुर्ग व्यक्ति को नीचे उतार लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति को पूरी कर आश्वासन दिया गया है कि पुलिस पूरी तरह से उनके साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा।

Exit mobile version