जालंधर (पंकज) : जालंधर के बस्ती इलाके में चंद घंटे बाद एक बार फिर बाइक सवार युवकों ने हथियार के बल पर वारदात को अजाम दियाl जिसने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले दावों पर स्वालिया निशान खड़ा कर दिए हैl
लूट का शिकार हूए राहुल निवासी न्यू मॉडल हाउस ने बताया की वह ऑटो चलाने का काम करता है, बस स्टैंड से वह तिलक नगर सवारी लेकर आया। यहां बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक दिखा सवारियों से नगदी व गहने लूट कर फरार हो गए।
सवारी की ओर से पर्स न ले जाने की विनती पर सिर्फ रुपय ले गएl बता दें कि सुबह भी बस्ती इलाके में एक व्यक्ति विजय से बाइक सवार युवकों ने हथियार के बल पर लूट की थीं।