Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर में दिनदहाड़े लुटेरों ने मेडिकल स्टोर को बनाया निशाना, हथियार दिखाकर 43 हजार की नकदी लूटी

जालंधर में आये दिन आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जालंधर में इंपीरियल मेडिकल हॉल से लुटेरों ने 43 हजार लूट लिए। यह लूट दिनदहाड़े हुई। लुटेरे मेडिकल स्टोर पर आए और धारदार हथियार दिखाए। घटना के समय दुकान के अंदर ग्राहक भी मौजूद थे। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक पर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची।

दुकानदार के अनुसार दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी खराब था, जिस कारण घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई। पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही है। दोनों आरोपी कुर्ता पहने हुए थे। दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर कैश काउंटर पर हमला किया और फिर नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के समय दोनों लुटेरों के पास धारदार हथियार थे।

घटना के समय दुकान के अंदर कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। आरोपी दुकान के अंदर कैश बॉक्स से करीब 48 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। दुकान के अंदर मौजूद मालिक जीवेश ने बताया- लुटेरों ने मुझे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित डर गया और उन्हें लूटने दिया। आरोपी कैश बॉक्स में पड़े सारे पैसे लेकर फरार हो गए।

Exit mobile version