तरनतारन में विदेश भेजने के नाम पर 24.50 लाख रुपए ठगे

अमृतसर: हरदीप सिंह निवासी गांव पंखोंके जिला तरनतारन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जेम्स ग्लोबल एजुकेशन डी-ब्लॉक रंजीत एवेन्यू में विदेश जाने के लिए संपर्क किया था। वहां पर मौजूद ट्रैवल एजेंट मान सिंह निवासी ड्रीम सिटी अमनदीप सिंह निवासी दर्शन सिंह एवेन्यू जीटी रोड नजदीक न्यू अमृतसर ने उन्हें विदेश भेजने वहां पर.

अमृतसर: हरदीप सिंह निवासी गांव पंखोंके जिला तरनतारन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जेम्स ग्लोबल एजुकेशन डी-ब्लॉक रंजीत एवेन्यू में विदेश जाने के लिए संपर्क किया था। वहां पर मौजूद ट्रैवल एजेंट मान सिंह निवासी ड्रीम सिटी अमनदीप सिंह निवासी दर्शन सिंह एवेन्यू जीटी रोड नजदीक न्यू अमृतसर ने उन्हें विदेश भेजने वहां पर नौकरी लगवाने और पक्का करवाने का वादा किया था। इसके बदले में उनसे 24 लाख 50000 रुपए लिए। रुपए लेने के बाद ना तो उनको विदेश भेजा है ना ही उनके रुपए वापस लौटा रहे हैं। पुलिस में शिकायत की गई है। मामले की जांच की गई। जांच के बाद थाना रंजीत एवेन्यू में केस दर्ज कर लिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News