लुधियाना: मोती नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक नाबालिगा को बार-बार भगाकर ले जा रहा है और पुलिस बार-बार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज भी कर रही है। आरोपी धीरज ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर पहले 2021 में और फिर 2022 में भगाया। पुलिस ने दोनों बार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसमें से एक मामले में आरोपी भगौड़ा घोषित हो चुका है। आरोपी का दुष्साहस ऐसा कि उसी नाबालिगा को भगाने के आरोपी में पुलिस उसे ढूंढ रही है और उसने फिर नाबालिगा को किडनैप कर लिया। पुलिस की कारगुजारी भी ऐसी कि नाबालिगा के पिता ने सात जुलाई 2024 को शिकायत दी लेकिन पुलिस ने न तो पर्चा दर्ज किया और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया।
नाबालिगा के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की तो पुलिस ने शिकायत के आठ महीने बाद पर्चा दर्ज कर दिया। खास बात यह है कि बच्ची नाबालिग होने के बावजूद पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग और बच्चे की खरीद-फरोख्त के मामले की धाराएं लगाकर केस दर्ज कर दिया। नाबालिगा के पिता का कहना है कि आरोपी धीरज पहले भी दो बार जबरन उनकी बेटी को भगाकर ले जा चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों बार थाना मोती नगर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और पेश न होने पर एक मामले में अदालत उसे भगौड़ा भी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 में आरोपी फिर से उसकी बेटी को ब्लैकमेल करके ले गया।
उन्होंने बताया कि पहली बार में दस दिन और दूसरी बार में आठ महीने तक आरोपी ने अपने साथ रखा और उसके अश्लील-वीडियो व फोटो बनाए। अब वही दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस को शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने उस पर पर्चा दर्ज नहीं किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता से उन्हें पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी चार महीने की प्रैग्नैट है। उन्होंने कहा कि जब आरोपी के पिता को यह पता है कि बेटी प्रैग्नैट है तो उसे यह भी पता होगा कि वह कहां रह रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस तब भी उनसे पूछताछ नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि अब भी पुलिस ने पर्चा तब दर्ज किया जब उन्होंने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो पर्चा दर्ज किया है उसमें पाक्सो एक्ट की धाराओं को नहीं जोड़ा गया है जिससे साफ है कि वो आरोपी को बचाना चाहते हैं। जांच अधिकारी विजय कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नाबालिगा के पिता की शिकायत के आधार पर पर्चा दर्ज कर दिया है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।