विज्ञापन

नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अमित शाह के सामने पंजाब और पंजाबियों के पक्ष का पुरजोर से किया समर्थन

अमृतसर साहिब में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक में पंजाब और पंजाबियों के पक्ष का पुरजोर समर्थन किया गया। बीबीएमबी, एसवाईएल, शानन पावर प्रोजेक्ट, पीयू चंडीगढ़, आरडीएफ, पैरामिलिट्री खर्च है पंजाब के नेतृत्व में। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे के लिए कानून में संशोधन, राजधानी चंडीगढ़ को स्थायी.

- विज्ञापन -

अमृतसर साहिब में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक में पंजाब और पंजाबियों के पक्ष का पुरजोर समर्थन किया गया। बीबीएमबी, एसवाईएल, शानन पावर प्रोजेक्ट, पीयू चंडीगढ़, आरडीएफ, पैरामिलिट्री खर्च है पंजाब के नेतृत्व में। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे के लिए कानून में संशोधन, राजधानी चंडीगढ़ को स्थायी रूप से पंजाब को सौंपने और फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कसने जैसे मुद्दे जोरदार ढंग से उठाए गए… मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देगी। निकट भविष्य। विचार कर जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालेंगे…

पंजाब के नाम पर किसी भी तरह का समझौता ना मंजूर था और ना ही होगा..पंजाबियों ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और दिल से निभाने के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं

 

 

 

 

 

Latest News