जालंधर: पंजाब भर मे आज डीजीपी के दिशा निर्देश के चलते सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज एडीजीपी राम सिंह द्वारा जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर बस स्टैंड पहुंचे जहां पर उनके द्वारा चेकिंग की गई।
इस मौके पर एडीजीपी राम सिंह ने कहा कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध लोगों की, बसों की चेकिंग की जा रही है ताकि जालंधर के लोगों को एक एक सेफ एनवायरनमेंट दिया जा सके। ज्यादा जानकारी इस मिशन कि मीडिया को नहीं दी जा सकती, क्योंकि कुछ चीजें पर्दे के अंदर रहकर चेक की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि साल के आखरी दिन चल रहे हैं और लोग ज्यादा से ज्यादा ट्रेवल कर रहे हैं, उनकी सेफ्टी बनाए रखने के लिए आज यह स्पेशल ड्रेस लाई जा रही है।