Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar में बढ़ी चोरी की वारदातें, दानिशमंदा के मोहल्ला क्लीनिक में हुई चोरी

जालंधर (पंकज) : जालंधर शहर के पश्चिमी हलके में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चोरी की एक और घटना सामने आई है जिसमें चोरों ने एक मोहल्ला क्लिनिक को निशाना बनाया है। यहां बस्ती दानिशमंदा में चोरों ने मोहल्ला क्लिनिक में लूटपाट की हैं। इस बार चोरों ने वहां क्लीनिक में दवाइयां, उपकरण, सिरिंज और अन्य सामान लूट लिया।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर कामराज ने बताया कि पिछले एक महीने से चोरी की घटनाएं हो रही थीं लेकिन इस बार चोर क्लिनिक का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। वे बाथरूम से भाग निकले और कपड़े, टॉयलेट सीट के साथ दवाइयां भी ले गए।

चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि क्लिनिक में एक माह का दवा का स्टॉक पड़ा हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि वहां 50 पीस सीरिंज का एक बक्सा भी था, जिसे चोर लेकर भाग गए। डॉक्टर ने बताया कि चोर ने सिगरेट भी पी है क्योंकि वहां से एक इस्तेमाल की हुई सिगरेट भी बरामद हुई है।

घटना की रिपोर्ट थाना नं. 5. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की यह घटना किसी नशेड़ी का काम है।

Exit mobile version