Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वतंत्रता दिवस : Guru Gobind Singh Stadium में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

जालंधर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर में आयोजित होने वाले समारोह के लिए शनिवार को फुल ड्रैस रिहर्सल हुई। जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय किशन रौडी 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

रिहर्सल में परेड का नेतृत्व परेड कमांडर पी.पी.एस.अधिकारी हर्षप्रीत सिंह कर रहे थे। इसमें पंजाब पुलिस (पुरुष और महिला), पंजाब होम गार्ड, आईटीबीपी, आरटीसी पीएपी, सीआरपीएफ। बैंड, एनसीसी स्काउट्स (लड़के और लड़कियां), लायलपुर देवी सहाय स्कूल, लायलपुर खालसा स्कूल (लड़के और लड़कियां), नेहरू गार्डन गवर्नमैंट सीनियर सकैंडरी स्कूल और गवर्नमैंट सीनियर सकैंडरी स्कूल, आदर्श नगर की ओर से सलामी ली गई।

इस मौके पर उपायुक्त के साथ पुलिस आयुक्त जगमोहन सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित महाजन भी मौजूद रहे। मार्च पास्ट के बाद देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न शिक्षण संस्थानों जिनमें एसडी कालेज फॉर वुमेन, केएमवी कालेज, मूक एवं बधिर रैड क्रॉस स्कूल के बच्चे, एच.एम.वी. कालेज, एसडी फुल्लरवान स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पेश किया।

एसडी कालेज फॉर वुमेन की छात्रओं ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी शो भी प्रस्तुत किया गया। फुल ड्रैस रिहर्सल के बाद उपायुक्त ने गुरु गो¨बद सिंह स्टेडियम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिला स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के लिए की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Exit mobile version