Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मानसा में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग…पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, मौके पर पहुंची पुलिस

मानसा : मानसा शहर में उसे समय सनसनी फैल गई जब शहर के अंदर 2 मेडिकल स्टोर की दुकानों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मौके से फरार हाे गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। घटना का पता चलते ही मानसा पुलिस मौके पर पहुंची।

इश घटना की जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि वह खाना खाने के लिए अपने घर गया हुआ था, पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनकी दुकान के बाहर आए और फायर करने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। उन्हें पड़ोसियों ने बताया और जब सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो पता चला कि दो लोग उन पर फायर करने के लिए आए थे। उन्हें पता चला है कि यहीं दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियाें ने एक और मेडिकल स्टोर पर जाकर फायरिंग की हैं।

घटना का पता चलते ही मानसा पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मानसा सिटी 2 के इंचार्ज करमजीत सिंह ने बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मेडिकल स्टोर की दुकानों को निशाना बनाया गया है और मनसा मेडिकल स्टोर के बाहर उन्होंने फायरिंग की है और जो शीशे में लगी, इस घटना में किसी भी जानी-माली नुकसान नहीं हुआ और वह जांच कर रहे हैं। जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version