Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Akali Dal में अंदरूनी कलह तेज : 117 वरिष्ठ नेताओं में से 112 हमारे साथ, 5 को BJP ने तोड़ा : MP Harsimrat Badal

नई दिल्ली : पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के भीतर चल रही कलह अब और तेज हो गई है। वहीं पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कह रहे हैं कि हमारी पार्टी एकजुट है। अब इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष की पत्नी और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली में बयान दिया है। बादल ने अपने बयानों में कहा है कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सुखबीर बादल के साथ खड़ा है।

वहीं ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर बादल ने कहा- केंद्र सरकार हमेशा हावी रही है, केंद्र ने विपक्ष के बिना ही स्पीकर चुन लिया। इससे लोगों को नुकसान होता है।

हरसिमरत बादल ने भाजपा पर निशाना साधा

बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वे वैसा ही करना चाहते हैं जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया। शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और वे इसमें विफल होने जा रहे हैं। 117 नेताओं में से सिर्फ 5 नेता ही सुखबीर बादल के खिलाफ हैं, जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। सभी हलकों का नेतृत्व हमारे साथ है।

शिअद ने जालंधर-चंडीगढ़ में अलग-अलग बैठकें कीं

आपको बता दें कि मंगलवार को पंजाब के जालंधर में शिरोमणि अकाली दल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की। यह बैठक उस समय हुई जब शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चंडीगढ़ में सभी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के जालंधर में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है? आज हम आसमान से जमीन पर गिर गए हैं। इसे पुरानी स्थिति में लाने के लिए अब पार्टी में बदलाव जरूरी है। चंदूमाजरा ने कहा- 1 जुलाई को हम सभी अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे। 1 जुलाई को हम वहीं से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे। चंदूमाजरा ने यह भी कहा- मैं पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें समझें। मतदान के बाद पार्टी फैसला लेगी।

Exit mobile version