Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पिंगलवाड़ा पल्सौरा में मनाया अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस, विभिन्न स्थानों से आये बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कौशल

चंडीगढ़: ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी श्री अमृतसर की शाखा पल्सौरा, चंडीगढ़ और स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया (चंडीगढ़) ने संयुक्त रूप से पिंगलवाड़ा पल्सौरा में विश्व विकलांगता दिवस मनाया। इस अवसर पर पिंगलवाड़ा के सबसे पुराने एवं निष्क्रिय सेवादार निर्मल सिंह, शाखा प्रभारी रविंदर कौर, मेडिकल सोशल वर्कर हरपाल सिंह, विनोद जैन, भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल चंडीगढ़ से स्पेशल एजुकेटर प्रिया कौर, स्कूल स्टाफ में कंचन, डा. तस्नीफ, स्पेशल ओलंपिक भारत से अध्यक्ष दिलप्रीत सेखों और कोषाध्यक्ष प्रिया कौर के साथ नीलम, प्रदीप डोगरा और हर्ष शर्मा (सभी सदस्य) शामिल हुए।

इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के विशेष बच्चों ने कुलप्रीत सिंह के नेतृत्व में धार्मिक शब्दों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल चंडीगढ़ की आशा किरण ने गीत पेश किया। बौद्धिक विकलांगताओं के लिए सरकारी पुनर्वास संस्थान, सेक्टर 31-सी, चंडीगढ़ से साहिबजीत सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि आशा चंडीमंदर स्पेशल स्कूल से मेमना तुबा, गुनगुन, अमन और जैस्मीन ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के दौरान उम्मीद आशा किरण की ओर से हर्ष ने नृत्य और तेजस्वी ने गीत गाया जबकि पिंगलवाड़ा की ओर से रोहित सूद ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्पेशल स्कूल के शिक्षकों ने भी अपने सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन किया।इसके बाद प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिए गए और शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया।

Exit mobile version