Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंटरनैशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 3 आरोपियों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक इंटरनैशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गैंग के किंगपिन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर 121 ग्राम चिट्टा, 58.13 ग्राम एंफेटामाइन (आईस), 153 ग्राम सोना व एक लाख के करीब ड्रग मनी बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने यह कामयाबी डीएसपी क्राइम उदयपाल की सुपरविजन में इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह द्वारा बनाई गई टीमों ने की है। क्राइम ब्रांच के अनुसार इस ड्रग्स के काले कारोबार का किंगपिन रेशम सिंह है जिसके पाकिस्तान से भी लिंक हैं। वह पाकिस्तान से नशा मंगवाता है।

गैंग का पहला सदस्य बीते 25 दिसंबर को पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ के आधार पर बाकी दो की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने पहले नशे के तस्कर मोहम्मद इम्तियाज को पकड़ा था और उसके खुलासे से आगे गगन और सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद इम्तियाज के खिलाफ सैक्टर-36 थाने में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज हुआ था।

37 वर्षीय आरोपी मोहम्मद इम्तियाज बुड़ैल, सैक्टर-45 का रहने वाला है और उसे बीते 25 दिसंबर को सैक्टर-52 से कजेहड़ी को जाती सड़क से पकड़ा गया था। पता चला था कि वह चंडीगढ़ में पिछले एक वर्ष से आइस और हैरोइन बेच रहा था। पूछताछ में उसने नशा सप्लायर अंबाला निवासी गगन का नाम पुलिस को बताया। जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोचा। मोहम्मद इम्तियाज से पुलिस को 54.13 ग्राम एंफेटामाइन (आईस) ड्रग्स और होंडा एक्टिवा मिली थी।

आरोपी गगन से ये हुआ बरामद

34 वर्षीय गगन के बारे में पता चला कि वह भी नशा तस्कर है और वह मोहम्मद इम्तियाज को आगे नशा बेचने के लिए सप्लाई करता था और अंबाला में भी सप्लाई करता था। वह पहले भी अंबाला में पांच बार एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पकड़ा जा चुका है। गगन के कब्जे से पुलिस ने 99.08 ग्राम चिट्टा, 04.95 एंफेटामाइन, ड्रग मनी से खरीदी एसेंट कार, 153 ग्राम सोना, मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वह रेशम सिंह और सुखप्रीत सिंह के संपर्क में आया और उनके कहने पर कई जगहों से चिट्टे की डिलिवरी ली।

गगन हर कंसाइनमेंट पर 2 से 3 लाख लेता था

गगन ने 10 से ज्यादा कंसाइनमेंट की डिलीवरी लेकर आगे रेशम और सुखप्रीत को दी। हर कंसाइनमेंट में 4 से 8 किलो चिट्टा होता था। रेशम उसे प्रत्येक कंसाइनमेंट पर 2 से 3 लाख रुपए देता था। गगन ने रेशम और सुखप्रीत से भी चिट्टा आगे ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए बेचा था।

मानसा के सुखप्रीत सिंह से ये हुआ बरामद

वहीं पकड़े गए पंजाब के जिला मानसा के 29 वर्षीय सुखप्रीत सिंह उर्फ प्रदीप के बारे में पुलिस ने बताया है कि वह लॉ ग्रैजुएट है और लॉकडाउन के दौरान रेशम के संपर्क में आया। उसके साथ मिलकर उसने नशे का कारोबार शुरू किया। पुलिस ने सुखप्रीत से 22 ग्राम चिट्टा, फॉच्यरूनर कार, स्विफ्ट कार, इटियोज कार, 95 हजार रु पए की नकदी, सेल फोन और डोंगल बरामद किया है।

Exit mobile version