चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भावी पीढ़ियों के कल्याण के लिए पर्यावरण की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस हेतु जमीनी स्तर पर कदम उठाये जाने चाहिए। यह खुलासा वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सेक्टर 68 स्थित वन भवन में एक बैठक के दौरान किया। स्वच्छ और हरा-भरा पंजाब सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि ‘वन मित्र’ योजना को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि यह लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है और वृक्षारोपण की सुरक्षा और संरक्षण भी सुनिश्चित करता है।
उन्होंने कहा कि जहां तक वृक्षारोपण का सवाल है, इसे अधिमानतः शैक्षिक संस्थानों, ग्रामीण औषधालयों, आम आदमी क्लीनिक (एएसी) जैसे चारदीवारी वाले स्थानों पर लगाया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इन पौधों को कोई नुकसान न हो। मंत्री ने फगवाड़ा-चंडीगढ़ रोड की खूबसूरत शक्ल पर संतोष जताते हुए लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर जोर दिया। उन अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाओं को लेकर एनओसी जारी की गई थी।
साथ ही वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा, इसके अलावा उन्होंने ‘नानक बगीची’ और ‘पवित्र वन’ पहल को और अधिक गति देने पर जोर दिया। इस मौके पर मंत्री को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों पर पौधे लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। मंत्री के संज्ञान में यह भी लाया गया कि राज्य की सभी नर्सरियों में शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर अन्य के अलावा वित्त आयुक्त (वन) कृष्ण कुमार, पी.सी.सी.एफ. आर.के. मिश्रा एवं अतिरिक्त पीसीसीएफ. सौरव गुप्ता भी शामिल हैं।