Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैप्टन अमरिंदर द्वारा Hardeep Nijjar की हत्या को गुरुघर की लड़ाई बताना खेदजनक: Simranjit Mann

फतेहगढ़ साहिब: जब “सभी पंजाबी, सिख समुदाय और भारतीय निवासी जानते हैं कि हिंदुत्व शासन, चाहे वह केंद्र में कोई भी वर्ग या राज्य विभाजन हो, अक्सर अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए राज्यविहीन अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बना कर, उनकी उच्च और ईमानदार मानवता समर्थक छवि को धूमिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न केवल बदनाम किया जाता है, बल्कि सिखों पर बिना तथ्यों के आधारहीन आरोप लगाकर ऐसा कर रहे हैं। भारत की आजादी के बाद से जहां सिख समुदाय ने हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है, वहीं सीमाओं पर भी उन्होंने शहादतें और बलिदान दिए हैं। इसके बावजूद शासक सिखों पर रणनीतिक हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भाई हरदीप सिंह निझर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाकर जो सच सामने लाया, उस सच को झूठ में बदलने का काम खुद कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बीजेपी-आरएसएस के साथ मिलकर ये बेबुनियाद बयान दिया गया है कि भाई निझर की हत्या भारतीय एजेंसियों ने नहीं, बल्कि ये वहां गुरुघरों की आपसी लड़ाई और विद्वेष का नतीजा है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है।”

Exit mobile version