जग्गू भगवानपुरिया ने की थी कबड्डी के फैडरेशनों को कब्जाने की शुरुआत

पंजाब की शान माने जाने वाली खेल कबड्डी को गैंगस्टरों ने अपनी कमाई का अड्डा बना लिया है।

चंडीगढ़: पंजाब की शान माने जाने वाली खेल कबड्डी को गैंगस्टरों ने अपनी कमाई का अड्डा बना लिया है। कबड्डी के फैडरेशनों को कब्जाने की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने की थी। बता दें कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी एक कबड्डी खिलाड़ी रहा है। जानकारों की माने तो कई इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ियों को विवश किया जाता है कि वह उनकी टीम से खेलें। इसके बाद गैंगस्टरों द्वारा बैटिंग का खेल शुरू होता है और मैच को फिक्स भी किया जाता है। ऐसे में गैंगस्टरों की मंशा के मुताबिक टीम जीतती या हारती है। हार और जीत गैंगस्टरों के हाथ में होती है इसलिए वह बैटिंग के जरिए खूब मोटी कमाई करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News