Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जगराओं में श्मशान घाट बना नशा तस्करी का अड्डा, 2 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना: जगराओं में शराब और नशा तस्करी के धंधे में लिप्त तस्करों ने स्कूल और कॉलेज के नजदीक श्मशानघाट को अपना अड्डा बना लिया है। वहीं लोगों को शराब और नशा सप्लाई किया जाता हैं। इसका खुलासा होने पर पुलिस ने स्कूल और साइंस कॉलेज के नजदीक तस्करों के ठिकानों पर छापा मारकर एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से अवैध शराब की बोतलों समेत कुल 28 बोतलें बरामद कीं और अलग-अलग थानों में केस दर्ज किए।

आरोपियों की पहचान सोनू कल्याण निवासी गांधी नगर जगराओं और प्रकाश कौर निवासी गांव भूमल के रूप में हुई है।थाना सिटी के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ रायकोट अड्डा पर नाकाबंदी करके चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी सोनू कल्याण पिछले काफी समय से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त है, वह साइंस कॉलेज के पास श्मशानघाट के अंदर बैठकर अपने ग्राहकों को शराब सप्लाई करता है।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और आरोपी सोनू कल्याण को काबू कर लिया। इस दौरान पुलिस ने श्मशानघाट में छिपाकर रखी गई 20 बोतल शराब बरामद कर सिटी थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य मामले में सिधवां बेट की पुलिस ने एक महिला तस्कर को काबू किया है जो अवैध शराब बनाकर ग्राहकों को सप्लाई करती थी। पुलिस ने आरोपी महिला से 8 बोतल अवैध शराब बरामद कर सिधवां बेट थाने में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव भूमल निवासी प्रकाश कौर के रूप में हुई है।

Exit mobile version