Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जगराओं में बड़ा हादसा, बाइक चलाते व्यक्ति के गले में फंसी प्लास्टिक की डोर

Jagraon Plastic Dor

Jagraon Plastic Dor: लुधियाना के जगराओं गांव से मामला सामने आया है जहां बाइक चलाते समय एक बाइक सवार के गले में चाइनीज डोर फंस गई। इसके बाद उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक एक खंभे से जा टकराई पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह घटना झांसी के रानी चौक के पास शहीद भगत सिंह नगर की बताई जा रही है और युवक का नाम अयान सिंह है। खुद को बचाने की कोशिश में अयान का सिर एक खंभे से टकरा गया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है अयान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद वहां खड़े पुलिस राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, उसे सीएमसी रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version