Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar : सुनार से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले 3 आराेपी गिरफ्तार

जालंधरः थाना सदर नकोदर की पुलिस ने सोने का काम करने वाले सुनार से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बबी पुत्र सोहनलाल निवासी गांव वाठ नूरमहल, बलविंदर कुमार उर्फ विक्की पुत्र हंसराज उर्फ करमचंद निवासी रविदास पूरा मेहतपुर और अमनप्रीत सिंह उर्फ अपना पुत्र बूटा बूटा सिंह निवासी खुरशैदपुर नकोदर के रूप में हुई है।

एसपीडी सरवजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर नकोदर के प्रभारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह को अरविंदर कुमार निवासी गुरु नानक पुरा नकोदर ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ लोग उसे धमकी भरे कॉल कर उससे 8 लाखों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर तीनों व्यक्तियों को कपूरथला रोड उगी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए की मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और कई खुलासे हो सके।

Exit mobile version