Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर: बिन्नी गुज्जर गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार, 210 ग्राम हेरोइन और पिस्तौल भी की बरामद

जालंधर ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिन्नी गुज्जर गैंग के एक बदमाश को 210 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल, 05 जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी डी सुरिंदर पाल धोगड़ी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने समाज के बुरे तत्वों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए क्राइम ब्रांच की 2 अलग-अलग टीमों को ग्रामीण इलाकों में चेकिंग और नाकाबंदी के लिए भेजा है। जिला जालंधर. दिनांक 22.09.2021 को क्राइम ब्रांच की एक टीम एसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गांव जंडू सिंघा से गांव अड्डा कपूर की ओर जा रही थी।

जब पुलिस दल हेलिन वॉटर पार्क पहुंचा, तो एक युवा मन्ना को मृत लेकिन खड़ा देखा गया। जो पुलिस पार्टी की गाड़ी देखकर अचानक घबरा गया और हरलीन वाटर पार्क की ओर चला गया। जो माना एसआई ने शक के बिनाह पर घर पर गाड़ी रोकी और अपने साथी कर्मचारियों की मदद से उसका नाम पूछा। निवासी मकान नंबर 350, स्ट्रीट 8 , मौहल्ला न्यू फतेहगढ़ थाना मॉडल टाउन जिला हुसियारपुर, जिस पर एसआई निर्मल सिंह ने घर की तलाशी ली तो शाहबाज उर्फ ​​साह की पहनी जैकेट की बायीं जेब से एक पिस्टल 32 बोर देशी पिस्टल बरामद हुई। उतारे जाने पर उसकी मैगजीन से 5 जिंदा कारतूस तथा उसके पहने हुए पैंट की बायीं जेब से एक वजनदार मोम का लिफाफा बरामद हुआ। जब उसे खोला गया तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई।

इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर मात्र 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हालांकि एसआई निर्मल सिंह ने मामला दर्ज कर जांच की और पूछताछ के बाद रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी शहबाज सिंह उर्फ ​​साह को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सहबाज सिंह उर्फ ​​साहू के पिता पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर पद से रिटायर हैं. और शहबाज उक्त इनी गूजर गैंग का गुरु है, लेकिन पहले 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

 

Exit mobile version