जालंधर (पवन) : उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बुधवार को स्थानीय एचएमवी कॉलेज में महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित जिला स्तरीय ‘वूमेन ओनली’ मतदान केंद्र का दौरा किया और वहां चल रही मतदान प्रक्रिया और मतदाताओं को दी जा रही विशेष सुविधाओं की समीक्षा की।
रंग-बिरंगे गुब्बारों और स्लोगन से सजे ‘वूमेन ओनली’ मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का ढोल-नगाड़ों ने स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त ने मतदाताओं से बातचीत की और प्रशासन द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं को धन्यवाद पत्र देने के अलावा पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मतदान केंद्र पर नेल आर्ट व सेल्फी कार्नर युवा मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। उपायुक्त ने कहा कि एचएमवी कॉलेज में स्थापित महिला मात्र मतदान केंद्र पर सारा प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए यहां प्रतीक्षालय, जलपान, बॉटल क्रशिंग मशीन, सेल्फी प्वाइंट, मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन, क्रेच, हेल्प डेस्क सहित विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी और बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर और ई-रिक्शा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए चुनावी मित्रों को भी तैनात किया गया है।