Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 ग्राम हेरोइन के साथ 2 लोग गिरफ्तार

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी में चेकिंग की तो दो लोग संदिग्ध हालत में दिखे। उन्होंने बताया कि गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने उक्त युवक के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव निवासी गांव पूहला, थाना भीखी विंध, तरनतारन और नवतेज सिंह उर्फ ​​नव निवासी थाना अमरगढ़, तरनतारन के रूप में हुई है।

एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों में लवप्रीत सेना में है और काफी समय से फरार चल रहा था। दोनों आरोपी यूपी और एमपी से ड्रग्स लाकर पंजाब के जालंधर समेत विभिन्न शहरों में सप्लाई करते थे।

लवप्रीत के पार्टनर नवतेज वेहालर हैं। एसीपी परमजीत ने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1, जालंधर में एफआईआर नंबर 10, तारीख: 07.02.2025, धारा: 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।

Exit mobile version