Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः मॉडल टाउन में हुई स्नैचिंग की वारदात सुलझी

जालंधरः (पंकज)। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को मॉडल टाउन में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को मॉडल टाउन मार्केट जालंधर के पास लूट की वारदात हुई थी। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने एक महिला से सोने के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद से भरा पर्स लूट लिया था। इसके बाद स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने थाना डिविजन 6 में 379बी, 34 आईपीसी के तहत एफआईआर 13 दिनांक 27-01-2024 दर्ज कर कर पंजीकृत किया गया था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि घटना को नीले रंग की एक्टिवा स्कूटर पर सवार दो युवकों ने अंजाम दिया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि यह पता हो गया है कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक भूरे रंग की हुडी पहने हुए था और पीछे बैठा युवक काले रंग की हुडी पहने हुए था।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि युवकों की पहचान की जानकारी के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उन्हें कूल रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से डब्ल्यू-7741, सात महिला हैंडबैग, तीन लेडीज पर्स, एक चाकू और एक गिफ्ट बरामद हुआ है।

आरोपी युवकों की पहचान रजत रेहाल पुत्र एस. रेशम सिंह, निवासी मोहल्ला नंबर 408ए गढ़ा, नजदीक पुराना थाना बिल्डिंग, डिवीजन 7, जालंधर, और अमित सुरो सुखदेव सिंह, निवासी मोहल्ला नंबर 248/16, प्रीत नगर जालंधर के रूप में हुई है।

Exit mobile version