Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने प्रधान संदीप साही की अगुवाई में सीपी धनप्रीत कौर से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जालंधर: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने प्रधान संदीप साही की अगुवाई में आज पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों को फील्ड में आने वाली दिक्कतों को लेकर सीपी के साथ चर्चा की गई।

एसोसिएशन के मेंबरों ने कमिश्नर के समक्ष अपने अलग-अलग मुद्दे रखे। साथ ही पुलिस और मीडिया के बीच सही तालमेल को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा भी साथ रहे। मीटिंग में एसोसिएशन के चेयरमैन नरेंद्र नंदन, महासचिव पवन धूपर, अश्विनी मल्होत्रा, विनयपाल जैद, सुधीर पुरी, राजेश शर्मा, जसप्रीत सिंह, मनवीर सभ्रवाल, संदीप शर्मा, कुश चावला, गुलशन शर्मा, मदन भारद्वाज, भूपिंदर रत्ता, कमल किशोर, प्रदीप शर्मा ‘नोनू’ व अन्य भी मौजूद थे।

Exit mobile version