विज्ञापन

पड़ोसियों से विवाद के बाद थाने पहुंचे कुल्लड़ पिज्जा कपल, हुआ राज़ीनामा

जालंधर: जिले के मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल लगातार तीन बार विवादों में के घेरे में आ गया है। इस बार जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया था, जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हो रही है, जिसमें.

जालंधर: जिले के मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल लगातार तीन बार विवादों में के घेरे में आ गया है। इस बार जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया था, जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हो रही है, जिसमें कुल्लड़ पिज्जा कपल और पड़ोसियों के बीच काफी गाली गलौज हो रही है। इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद कुल्लड़ पिज्जा कपल के पड़ोसी विकास बत्रा की ओर से थाना डिवीजन नंबर चार में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके चलते थाना डिवीजन नंबर चार के एसएचओ मुकेश कुमार ने दोनों पार्टियों को थाने में बुलाया, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। फिलहाल दोनों पार्टियों में लिखित रजामंदी हो गई है। जब इस मामले को लेकर थाना चार के एसएचओ ने बताया कि कुल्लड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए कहा गया है और दोनों पार्टियों को इस मामले संबंधी 20 दिनों का समय दिया गया है। अगर फिर भी आने वाले 20 दिनों में इसका कोई हल नहीं निकलता तो कानून मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।

Latest News