Jalandhar Fire : बीती रात जालंधर में एक मेडिकल स्टोर मालिक की अपने घर में आग लगने से मौत हो गई। यह घटना शहर के पॉश इलाके न्यू जवाहर नगर की है। रात करीब डेढ़ बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
लेकिन घर के मालिक और कंपनी बाग चौक स्थित सिटी मेडिकल स्टोर के संचालक अतुल सूद की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना में दो अन्य लोग भी झुलस गए। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। समय रहते उनकी पत्नी को बचा लिया गया। सूचना जब फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई तो करीब दस मिनट में टीमें मौके पर पहुंच गईं। अगले 15 से 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया था। लेकिन तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी और सूद की बेहोश पत्नी को उनके कर्मचारी ने बाहर निकाला।
घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से अतुल के साथ काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे। रात करीब 11 बजे सभी लोग रोजाना की तरह सोने चले गए। वे ग्राउंड फ्लोर पर थे और मालिक अतुल तीसरी मंजिल पर थे।
आपको बता दें कि जब आग लगी तो घर के अंदर से धमाकों की आवाज आने लगी। धमाकों की आवाज सुनकर कर्मचारी तुरंत बाहर आए और देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा है। भगत और जगदीश तो वहां से भाग गए लेकिन रामलाल वहीं फंस गया। उसे किसी तरह सीढ़ियों के रास्ते बाहर निकाला गया।