Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर: इलाके के इस नहर से मिला तैरता हुआ शव, फैली सनसनी

जालंधर। पंजाब के जालंधर में देर रात बस्ती बावा खेल नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। देर रात शव को निकालने के लिए जब कोई गोताखोर नहीं मिला तो जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ट्रैफिक विंग के एएसआई ने खुद ही शव को बाहर निकाला। एएसआई ने अपने कपड़े उतारे और सीढ़ी लगाकर नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जालंधर सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शहीद बाबू लाभ सिंह नगर नहर के पास एक शव तैर रहा है और बस्ती बावा खेल पुल की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर बस्ती बावा खेल थाने के अंतर्गत पीसीआर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव तैर रहा था लेकिन बस्ती बावा खेल पुल के पास फंस गया।

देर रात होने के कारण जब कोई गोताखोर नहीं मिला तो पीसीआई में तैनात एएसआई करनैल सिंह ने खुद ही अपने कपड़े उतार दिए और सीढ़ी के सहारे नहर में छलांग लगा दी।जिसके बाद वह शव को हाथों से पकड़कर नहर के किनारे ले गए और फिर आसपास के लोगों की मदद से शव को किसी तरह बाहर निकाला गया।

Exit mobile version