Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर में बड़ा हादसा, आपस में टकराये 4 वाहन, मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा टीम

Jaunpur Accident

Jaunpur Accident

Jalandhar Major Accident : घने कोहरे के कारण जालंधर में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला गोराया बस स्टैंड ओवरब्रिज से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल बस और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के दौरान एक के बाद एक 4 वाहन आपस में टकरा गए।

मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम-

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी, इसी दौरान बस की टक्कर एक कैंटर से हो गई, जिसके बाद 4 अन्य वाहन भी इस हादसे में टकरा गए। सौभाग्यवश, घटना के समय बस में कोई बच्चा नहीं था।

हादसे में घायल हुए हरप्रीत सिंह को उपचार के लिए फिल्लौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर में बुरी तरह फंसे चालक को बाहर निकाला। जांच अधिकारी ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, ट्रक ने आगे चल रही स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिसके बाद एक टिप्पर और टाटा कैंटर समेत अन्य वाहन आपस में टकरा गए। घटनास्थल से वाहनों को हटाने का काम शुरू हो गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version