Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar: ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके को किया सील

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लोग जहां लोहड़ी का त्योहार मना रहे हैं, वहीं आदमपुर के पढियाना गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब एयरफोर्स के पास स्कूल के मैदान में एक ग्रेनेड मिला। इस बीच, ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना दी है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जालंधर के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर एयरबेस से थोड़ी दूरी पर पधियाना गांव में ग्रेनेड मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके की तलाशी और जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते की टीम जालंधर स्थित पीएपी परिसर जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को ग्रेनेड मिलने की सूचना करीब 1 से 1.5 घंटे पहले मिली थी और अब बम निरोधक दस्ते की टीम जल्द ही पहुंच जाएगी। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता टीम जाकर ग्रेनेड को निष्क्रिय करेगी।

अमृतसर में हुआ विस्फोट

इससे पहले अमृतसर में गुमटाला चौकी के बाहर बड़ा धमाका हुआ था। विस्फोट की आवाज गुरुवार रात करीब आठ बजे सुनी गई। पुलिस ने एक बयान जारी कर जनता से शांति बनाये रखने की अपील की। पुलिस ने कहा कि यह कोई बम विस्फोट नहीं था, बल्कि उनके एक पुलिस अधिकारी की कार का रेडिएटर फट गया था।

अभी तक किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

दूसरी ओर, हैप्पी पार्टी ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए इसे बम विस्फोट बताया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी। जालंधर में आज मिले ग्रेनेड की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Exit mobile version