Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक की मेहतपुर शाखा में ₹40,000 की चोरी के मामले में संलिप्त तीन महिलाओं सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश की अनन्या पुत्री सुरौरी वीरू, मध्य प्रदेश की सलोनी पत्नी प्रदीप, राजस्थान की भावना पुत्री नंदकिशोर और लुधियाना जिले के देविंदर शर्मा पुत्र भागशाल शर्मा के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि जालंधर ग्रामीण के सभी उप-विभागों में अधिकारियों की निगरानी में विशेष पुलिस दल तैनात किए गए हैं, ताकि सड़क सुरक्षा बढ़े और हो रहे अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

27 अगस्त को एक बुजुर्ग महिला जसबीर कौर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ये गिरफ्तारियां की गई। जिसमें उसने बताया कि बैंक परिसर में एक अज्ञात महिला ने उससे ₹40,000 चुरा लिए। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति उसे ऑटो-रिक्शा में बैठकर भाग गया।

जिसके बाद बुजुर्ग महिला की शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करके चोरों का पता लगाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 304 के तहत दर्ज किया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों में से दो का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

Exit mobile version