Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जंडियाला पुलिस ने 1 किलो हेरोइन ,1 वरना कार और कंप्यूटर कांटे सहित 3 को किया गिरफ्तार

एस एस पी देहाती सतिंदर सिंह के।दिशा निर्देशों अनुसार नशों ल खिलाफ चले गई मुहिम के तहत रविंदरपाल सिंह डी एस पी सब डिवीजन जंडियाला गुरु की अगुवाई में थाना जंडियाला गुरु की अगुवाई में करते हुए परमिंदर सिंह सिद्ध एस एच ओ जंडियाला ने बताया कि आरोपी जगजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी रायेकोट कलां ,आकाश पुत्र मोहिंद्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला अंजुमान पार्क अमृतसर ,संदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी तलवंडी नाहर डेरा बाबा नानक से 1 किलो हेरोइन समेत कंप्यूटर कांटा और एक वरना कार नंबर डी एल ए सी कियू 9631 बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है ।उन्होंने ने बताया कि इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंको भी खंगाला जा रहा है

Exit mobile version