विज्ञापन

जंडियाला में युवक की गोली मारकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर के जंडियाला से रोजाना गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे हैं।

- विज्ञापन -

Jandiala Youth Murder : पंजाब डेस्क: अमृतसर के जंडियाला से रोजाना गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं ताज़ा मामला कल रात का है जिसमें युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर जा रहा था और रास्ते में किसी ने एक युवक की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान मनप्रीत के नाम से हुई है।

इस बीच पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ किसी काम से गया था और हमें पता चला कि उसे पीछे से किसी ने गोली मार दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

इस मौके पर जंडियाला गुरु थाने के डीएसपी रविंदर पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मनप्रीत नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था और पीछे से किसी ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Latest News