अभिनेता बिंदू दारा सिंह की सलाह पर वीर जी मलाई चांप को गुरुनगरी में लाए जिम्मी अरोड़ा

जिम्मी अरोड़ा वीर जी मलाई चांप गुरुनगरी में लेकर कर आए जिसमें स्वच्छ, स्वाद और लजीज प्योर वैज चांप समेत कई प्रकार की वैरायटी शामिल है।

बालीवुड पालीवुड अभिनेता बिंदू दारा सिंह से जिम्मी अरोड़ा को पता चला कि वीर जी मलाई चांप वाले गुरप्रीत सिंह व अरविंदर सिंह गुरुनगरी में वीर जी मलाई चांप का आऊटलेट खोलने वाले हैं तो जिम्मी अरोड़ा ने वीर जी मलाई चांप के बारे में जानकारी प्राप्त की और रुस्तम-ए-हिंद पहलवान व अभिनेता दारा सिंह स्पैशल चांप, सनी लियोनी चांप, मियां खलीफा चांप और बेबी डॉल चांप के बारे में बिंदू दारा सिंह से पूछा तो बिंदू दारा सिंह ने जिम्मी अरोड़ा को अमृतसर में वीर जी मलाई चांप का आऊटलेट रणजीत एवेन्यू रणजीत एवेन्यू सी ब्लाक मार्कीट में खोलने का सुझाव दिया। जिम्मी अरोड़ा वीर जी मलाई चांप गुरुनगरी में लेकर कर आए जिसमें स्वच्छ, स्वाद और लजीज प्योर वैज चांप समेत कई प्रकार की वैरायटी शामिल है। आऊटलेट खेलने के मात्र कुछ दिनों में ही खाने पीने के शौकीनों की इस आऊटलेट पर भीड़ जमा होने लगी है और टोकन से बारी आती है।

जिम्मी बताते हैं उनका जन्म पिता सुरजीत सिंह और माता तपिंदर कौर के घर 7 मई 1989 को हुआ था। उसके पिता रामसर रोड पर रेडीमेड कपड़े के कारोबारी हैं। वह भी उनके साथ काम कर रहे थे कि खाने पीने के बिजनैस में कदम रख लिया जो सफल रहा। उन्होने अशोका सीसै स्कूल से प्लस-2 पास की और पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटाने लगे। वीर जी मलाई चांप आऊटलेट की सफलता के कारण उनकी पत्नी सुखजीत कौर, माता तजिंदर कौर, बहन और बहनोई जपिंदरपाल सिंह उसका हाथ बंटा रहे हैं। यह 160वां आऊटलेट और अमृतसर का पहला आऊटलेट है जो वाहेगुरु की कृपा से ही संभव हो पाया है।

- विज्ञापन -

Latest News