विज्ञापन

पत्रकार Ravi Gill आत्महत्या मामला: परिजनों ने की इंसाफ की मांग, लगाया धरना

जालंधर : जालंधर के युवा पत्रकार रवि गिल ने एक निजी होटल में जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा.

- विज्ञापन -

जालंधर : जालंधर के युवा पत्रकार रवि गिल ने एक निजी होटल में जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है। जिसके चलते परिवारिक सदस्य और स्थानीय लोगों ने भगवान वाल्मीकि चौक में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

रवि के हक में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर लेती तब तक वह अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यवाही के चलते आरोपी फरार हो सकते हैं। पुलिस से मांग है कि वे जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें और रवि को इंसाफ दे।

रवि के हक में प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस अधिकारी पहुंचे। वहीं जालंधर सेंट्रल एसीपी निर्मल सिंह ने कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। एसीपी ने कहा पुलिस ने बनती कार्रवाई कर चार आरोपियों के खिलाफ 306 के तहत आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की प्रक्रिया के चलते आरोपियों के बारे में जांच पड़ताल कर बनती कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं आरोपी लड़की का नाम नहीं लेने पर एसीपी से पत्रकारों की बहसबाजी भी हुई। वही एसीपी आरोपी महिला को डिफेंड करते हुए और कानूनी कार्यवाही का भरोसा देकर चले गए।

Latest News