Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर में ‘Dreamy Lavish Affairs’ की ज्योति,कंचन और रवनीत कौर ने तीज उत्सव का किया आयोजन

जालन्धर: ड्रीमी लैविश अफेयर्स की ज्योति, कंचन और रवनीत कौर ने मॉडल टाउन के ब्रूटाइम्स जालंधर में तीज उत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव में सभी महिलाओं ने बहुत प्यारे-प्यारे गाने गए और नृत्य भी किया। इसी के साथ ही सभी महिलाओं ने तीज के इस लोकप्रिय उत्सव का आनंद लिया और सभी ने बहुत रौनकें लगाईं। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉली बाठला (बाठला मैरिज कंसल्टेंट्स) और राजिंदर कौर नंदा (पीआईएमएस में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट) मौजूद रही। तीज उत्सव की विजेता मनत ग्रोवर और फर्स्ट रनर उप जसप्रीत कौर रहीं। वहीं सभी को कई अलग-अलग उपहार भी बाँटें गए। देखिए इस खूबसूरत उत्सव की कुछ तस्वीरें:

 

तीज उत्सव की विजेता मनत ग्रोवर और फर्स्ट रनर उप जसप्रीत कौर रहीं।

 

Exit mobile version