विज्ञापन

कपूरथला DC ने आज ‘पहल’ परियोजना के तहत मसीत में होजरी सेंटर का किया उद्घाटन

इस केंद्र का उद्घाटन आज उपायुक्त श्री अमित कुमार पांचाल ने किया।

कपूरथला: पंजाब सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से ‘पहल’ परियोजना के तहत मसीत में ‘होजरी सेंटर’ शुरू किया है। इस केंद्र का उद्घाटन आज उपायुक्त श्री अमित कुमार पांचाल ने किया। उन्होंने इस केंद्र को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तीकरण प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि ‘मसीतां गांव में होजरी केंद्र का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।’

उन्होंने बताया कि पहल प्रोजेक्ट के तहत स्कूली बच्चों के लिए वर्दियां आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाई जाती हैं और पिछले वर्ष कपूरथला जिले में स्कूली बच्चों के लिए कुल 10,000 वर्दियां बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बाबा दीप सिंह बादल ने हासिल कर लिया। सिंह क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन के अंतर्गत गांव सिधवां को दोनों ब्लॉक कपूरथला द्वारा पूरा किया गया।

वर्ष 2025-26 के लिए कपूरथला जिले को कुल 25 हजार स्कूली बच्चों के लिए वर्दियां बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसी को ध्यान में रखते हुए ‘गुरु नानक तेरा तेरा क्लस्टर लेवल फेडरेशन’ के तहत ‘पहल होजरी सेंटर’ की स्थापना की गई है ब्लॉक सुल्तानपुर लोधी के गांव मसीतां में यह कार्य किया गया है।

श्री पांचाल ने बताया कि ये दोनों ही पहल होजरी सेंटर आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा चलाई जा रही हैं, जिसमें स्कूली बच्चों के लिए यूनिफॉर्म बनाई जाती हैं। इनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे समूहों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर श्री पांचाल ने आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की, उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में जाना तथा उनके द्वारा साझा किए गए अनुभवों के आधार पर भविष्य की नीति निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Latest News