Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर Karan Aujla के खिलाफ व्यक्ति ने की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

Karan Aujla Chandigarh Show

Karan Aujla Chandigarh Show : मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला का चंडीगढ़ में सात दिसंबर को होने जा रहा शो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके खिलाफ प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने ऑनलाइन शिकायत दी है कि करण औजला के सभी गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। जैसे कि हम जानतें है उनके काफी सारे फैंस है जो उनके शो में शामिल होने के लिए बहुत दूर-दूर से आने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि, शो के दौरान वह फ्यू डेज, अल्कोहल 2, चिट्टा कुर्ता, अधिया, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गानों को न गाए। इसी के साथ ही उन्होंने शिकायत में कहा है कि, अगर करण औजला स्टेज पर ये गाने गाते हैं, तो वह उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे।

बता दें कि, पंजाबी सिंगर करण औजला का चंडीगढ़ में सात दिसंबर को इट वाज ऑल ए ड्रीम के नाम से शो है। यह शो शाम छह बजे होने जा रहा हैं और यह शो चार घंटे तक चलेगा। इसको लेकर पंडित पंडितराव धरनेवर ने आवाज उठाई है।

पहले दिलजीत दोसांझ के खिलाफ भी दी गई थी शिकायत

प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने इससे पहले 15 नवंबर को हैदराबाद में हुए पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने कार्रवाई करते हुए दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था। वहीं, तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा था। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया था।

Exit mobile version