पातड़ां: भारत पाकिस्तान दरमियान हुई कारगिल जंग के हीरो रहे हवलदार मनजीत सिंह का सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ जाने से देहांत हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गंँव गोबिन्दपुरा पैंद के श्मशान में किया गया। अंतिम ससकार मौके बड़ी संख्या में परिवारिक सदस्यों और रिशतेदारों के इलावा भारतीय फौज के नायब रिसालेदार नवीन डाला के नेतृत्व में दफेदार रेशम सिंह और एलडी चरनजीत सिंह ने फूल मलाएं भेंट करके श्रद्धांजलियां भेंट की। इस दौरान फौज की टुकड़ी द्वारा हथियार उल्टे करके स्वर्गिक हवलदार मनजीत सिंह को सलामी दी गई।
इस मौके हलका विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर की तरफ से पूर्व सरपंच करनैल सिंह के इलावा पूर्व सैनिक विंग के ब्लाक प्रधान सतनाम सिंह जोगेवाला और सीनियर मीत प्रधान मोहर सिंह ज्युणपुरा के नेतृत्व में पहुंचे बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भी स्वर्गिक मनजीत सिंह को श्रद्धासुमन भेंट किए। पारिवारिक मैंबर जसवंत सिंह संधू ने बताया कि स्वर्गिक हवलदार मनजीत सिंह कारगिल जंग दौरान दुशमण की फौज के साथ लोहा लेते गंभीर रूप में ज़ख्मी हो गए थे, जिसके बाद फौज में से उनको जीवित शहीद का रुतबा देकर सेवा मुक्ति दी गई थी। तंदरुस्त होने उपरांत वह खुराक और फूड स्पलाई विभाग में भर्ती हो गए।
जिसके बाद में उन्होंने सहायक फूड स्पलाई अफसर के तौर पर अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही के साथ निभा रहे थे कि अचानक सोमवार को देर शाम पड़े दिल के दौरो ने उन को सदा के लिए हम से छीन लिया। इस मौके पर पीएडीपी बैंक पातड़ां के पूर्व चेयरमैन महल सिंह गलौली, सीनियर अकाली नेता लखविन्दर सिंह मौलवीवाला, सरपंच चरनजीत सिंह संधू, फौजी नरभिन्दर सिंह, सूबेदार ईशर सिंह तम्बूवाला, हवलदार झंडा सिंह, हवलदार महेन्दर सिंह पैंद, सुखविन्दर सिंह शुतराना, रिसालेदार गुरनाम सिंह, हरनाम सिंह पटियाला, हवलदार बलजिन्दर सिंह शुतराना और सूबेदार मेजर नारंग सिंह घग्गा आदि ने पहुँच कर परिवार के साथ दुख सांझा किया।