Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कटारूचक ने बजट में वन विभाग को 281 करोड़ रुपए आवंटित करने पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया

चंडीगढ़: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए बजट में वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री का हार्दिक धन्यवाद करते हुए वन मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि पंजाब में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में झज्जर बचौली वन्यजीव अभ्यारण्य को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कटारूचक ने कहा कि राज्य में हरित आवरण और जैव विविधता को बढ़ाने के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं। अब तक लगभग 3 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें ट्यूबवेलों के आसपास 29 लाख पौधे शामिल हैं, जबकि पारिस्थितिकी संतुलन को बढ़ावा देने के लिए चालू वर्ष में 268 नानक बगीचियां और 46 पवित्तर वन विकसित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version