Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DIG की अगुवाई में खन्ना पुलिस ने चलाया ‘कासो’ आप्रेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का चप्पा-चप्पा छाना

खन्ना: त्यौहारी सीजन के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से कासो आप्रेशन चलाया गया। एसएसपी अश्विनी गोटियाल के दिशा निर्देशों पर जहां पुलिस जिला खन्ना में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया, वहीं दूसरी तरफ डीआईजी (पीएपी) राजपाल सिंह संधू विशेष तौर पर अपनी निगरानी में चैकिंग करने पहुंचे। डीआईजी संधू की अगुवाई में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का चप्पा चप्पा छाना गया। संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। रेलगाड़ी में भी चैकिंग की गई। जीआरपी और आरपीएफ ने भी यात्रियों से पूछताछ करने के साथ सामग्री आदि की भी जांच की। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, फुट ओविरब्रज, सर्कुलेटिंग एरिया में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन स्टैंड की चैकिंग की। स्टेशन पर बैठे यात्रियों को किसी भी लावारिस वस्तु को न छूने, लावारिस वस्तु मिलने पर पुलिस को सूचित किए जाने, जहरखुरानों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया। डीआईजी संधू ने कहा कि डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर प्रदेश भर में कैसो ऑपरेशन चलाया गया है। लोगों से भी सहयोग की मांग की कि किसी भी प्रकार की सूचना पर पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version