Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खन्ना पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 1262 पेटी अवैध शराब सहित ड्राइवर गिरफ्तार, ठेकेदार खिलाफ भी केस दर्ज

खन्ना: 31 मार्च तक ठेकों की अलाटमैंट और 1 अप्रैल को नई ठेके खुलने को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से 23 मार्च से की गई मुस्तैदी के तहत खन्ना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध शराब की 1262 पेटी, बीयर की 30 पेटी और शराब की 300 बोतलें बरामद की गई। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार करने वाले आरोपी मनोहर लाल निवासी बंगाणा, ऊना (हिमाचल प्रदेश) को शराब के भरे कैंटर समेत पकड़ा गया। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन खन्ना सिटी-2 में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि यह शराब मंडी गोबिंदगढ़ के शराब ठेकेदार अश्वनी कुमार की है।

अश्वनी अपने पिछले साल का बचा कोटा खुर्द बुर्द करने के इरादे से इधर से उधर कर रहा था। टीम ने नाकाबंदी करके शराब की खेप बरामद की। टीम को ग्रीन वोदका की 404 पेटियां, फस्र्ट चॉइस/क्लब की 608 पेटियां, पंजाब जुगनी की 140 पेटियां, जुगनी एप्पल वोदका की 110 पेटियां, शराब की 300 खुली बोतलें, बडवाइजर मैग्नम बीयर की 30 पेटियां कुल 1262 पेटियां और 300 खुली बोतलें, साथ ही बीयर की 30 पेटियां शामिल हैं। जब्त की गई शराब पर ट्रैक एंड ट्रेस बारकोड और होलोग्राम लगे हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि यह शराब केवल पंजाब में बिक्र ी के लिए थी। यह अवैध शराब किन लोगों को सप्लाई होने थी इस संबंधी जांच जारी है।

Exit mobile version