खेडां वतन पंजाब दीया 2: मशाल मार्च कुराली पहुंचा

लुधियाना : ‘खेडां वतन पंजाब दिया’ की मशाल एसएएस नगर के कुराली पहुंच गई है। लुधियाना से शुरू हुई यह मशाल माझा और दोआबा के विभिन्न कस्बों से होते हुए कुराली पहुंची है। अब यह मशाल मालवा के विभिन्न कस्बों से गुजरते हुए 29 अगस्त को बठिंडा पहुंचेगी, जहां इस मशाल मार्च का समापन होगा.

लुधियाना : ‘खेडां वतन पंजाब दिया’ की मशाल एसएएस नगर के कुराली पहुंच गई है। लुधियाना से शुरू हुई यह मशाल माझा और दोआबा के विभिन्न कस्बों से होते हुए कुराली पहुंची है। अब यह मशाल मालवा के विभिन्न कस्बों से गुजरते हुए 29 अगस्त को बठिंडा पहुंचेगी, जहां इस मशाल मार्च का समापन होगा और ‘खेड़ा वतन पंजाब दिया’ का दूसरा चरण शुरू होगा। खेड़ा वतन पंजाब दीया का उद्देश्य लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाना है। विभिन्न आयु वर्ग के लोग विभिन्न आयोजनों में भाग ले सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News