Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Khedan Watan Punjab Diyan सीजन 2 की जल्द होगी शुरुआत, हरप्रीत सिंह ने तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक

अमृतसर: पंजाब को खेलों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से खेडां वतन पंजाब दियां सीजन-2 1 सितंबर से 10 सितंबर तक ब्लॉक स्तर के खेलों के साथ शुरू होगा और पंजाब सरकार ने खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बड़ा मार्च शुरू किया है। इसका आइकन 23 अगस्त को अमृतसर पहुंचेगा।

इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त हरप्रीत सिंह ने ब्लॉक स्तरीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई। बैठक में उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय खेल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलचियां, कीर्तन दरबार सोसायटी ग्राउंड और सरकारी कॉलेज अजनाला, स्पोर्ट्स स्टेडियम हर्षा छीना और दविंद्र इंटरनेशनल स्कूल, ओलंपियन समसेर सिंह सैस स्कूल, श्री दशमेश पब्लिक स्कूल: सेक्टर: स्कूल मजीठा, कोटला सुल्तान सिंह, श्री जागीर सिंह संधू स्टेडियम मनावालां कलां, सरकारी सेकेंडरी: स्कूल बंडाला, सरकारी सेकेंडरी: सेकेंडरी स्कूल तरसिक्का, शहीद मेवा सिंह स्टेडियम लोपोके, खालसा कॉलेजिएट सेकेंडरी: स्कूल और गुरु नानक स्टेडियम , अमृतसर होगा. उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल (स्मैशिंग) और वॉलीबॉल (शूटिंग) प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन खेलों में बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए khedanwatanpunjabdia.com पर बच्चों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14 वर्ष से 65 वर्ष तक के युवा/बुजुर्ग भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल 16 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक तथा राज्य स्तरीय खेल 1 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किये जायेंगे।अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक खेल स्थल एवं शारीरिक शिक्षा, डी.पी.आई. और पीटीआई स्कूल टीमों के साथ पुरुष एवं महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर ब्लॉक स्तरीय खेल होने हैं। वहां चिकित्सा सहायता, एम्बुलेंस और पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त परमजीत कौर, एसडीएम श्री राजेश शर्मा, मैडम अलका कलियान, श्री अरविंदर पाल सिंह, डाॅ. वरुण कुमार, जिला खेल अधिकारी सुखचन सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री संजीव मल्होत्रा, कबडडी कोच नीटू और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कैप्शन: गेम्स वतन पंजाब की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंह।

Exit mobile version