खनौरी (गगन शर्मा) : खनौरी बॉर्डर पर सिर में गोली लगने से एक किसान युवक की मौत हाे गई हैं, इसमें एक अन्य युवक के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं और साथ ही 50 से अधिक युवक घायल हाे गए हैं। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
बता दें, किसान संगठनों द्वारा आज दिल्ली जाने के ऐलान के बाद आगे बढ़े किसानों पर फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से बठिंडा के बल्लो गांव के 20 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई। युवा किसान शुभ करण सिंह केवल तीन एकड़ जमीन का मालिक था और तीन-चार दिन पहले किसान आंदोलन में खनुरी पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर गया था।
शुभ करण सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। इस घटना की पुष्टि भारतीय किसान यूनियन एकता मालवा के पंजाब उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह बालो ने की है और किसान नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक युवा किसान के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और उनका कर्ज माफ किया जाए।
खनौरी बोर्डर पर किसान की मौत के मसले को पहले करेंगे वेरीफाई : जगजीत सिंह डल्लेवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दैनिक सवेरा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारी पुलिस अधिकारियों के साथ केंद्र के मीटिंग के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच खबर आई कि खनौरी बोर्डर पर किसान की मौत हो गई हैं, जिसके चलते हमने मीटिंग बीच में भी छोड़ दी है, क्योंकि किसान की मौत हमारे लिए बड़ा मसला है। हम पहले किसान की मौत के मसले को वेरिफाई करेंगे। उसके बाद रणनीति बनाई जाएंगी कि क्या इन हालातों में केंद्र के साथ बैठक करनी भी है या नही।