Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जानिए इस बार किस शहर में बनेगा पंजाब का सबसे बड़ा रावण, जो 125 फ़ीट होगा लंबा

लुधियाना में बन रहा पंजाब का सबसे ऊंचा 125 फीट का रावण जो अमेरिकी कागज से बनेगा लेकिन इस बार रावण की रिमोट से चलने वाली तलवार लोगों को बेहद आकर्षित करेगी।

कुछ ही दिनों में दशहरा का त्योहार आने वाला है, लेकिन उससे पहले ही लुधियाना के दृश्य ग्राउंड में रावण मेघनाथ कुमकरण की मूर्तियां तैयार होनी शुरू हो गई हैं. शिल्पकार ने बताया कि इस बार पंजाब का सबसे ऊंचा रावण 125 फीट का बनाया जा रहा है. जिसे अमेरिकी कागज से तैयार किया जाएगा लेकिन इस बार रावण की रिमोट से चलने वाली तलवार लोगों को आकर्षित करेगी. इससे अलग-अलग तरह की आतिशबाजी की जाएगी। पिछली बार की बात करें तो रावण के सीने से अलग तरह का चक्र निकला था, जिसे देखने के लिए लोग आकर्षित हुए थे, लेकिन इस बार तलवार अहम भूमिका निभाएगी।

Exit mobile version