Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kullad Pizza Couple ने जारी Warning के बाद दरबार साहिब से मांगी सुरक्षा, देखें वीडियो

Kulhad Pizza Couple

जालंधर। कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को निहंग सिखों ने चेतावनी जारी किया था। जिसके बाद निहंग सिखों के विरोध के बाद अब कपल ने बयान जारी किया है। जिसमें कपल ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और अपनी अर्जी लगाएंगे। इसके साथ ही सहज अरोड़ा ने दरबार साहिब से सुरक्षा मांगी है।

कथित एमएमएस कांड और सोशल मीडिया के लिए लगातार वीडियो बनाने के बाद निहंगों ने कहा है कि यह तो सहज अरोड़ा वीडियो बनाना बंद कर दे या फिर पगड़ी पहनना बंद कर दे। निहंग सिखों की धमकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया था। इस वीडियो में सारे निहंग सिख एक साथ कुल्हड़ पिज्जा शॉप का दौरा करते दिखाई दे रहे हैं।

दो में एक को चुनने की मिली थी चेतावनी
वीडियो में कुल्हड़ पिज्जा का दौरा करने के बाद निहंग सिखों ने कहा कि सहज अरोड़ा या तो अपने वीडियो में पगड़ी पहनना बंद कर दे या फिर वह वीडियो बनाना बंद करे। कुल्हड़ पिज्जा कपल सिख पुरुषों की छवि को खराब कर रहे हैं। निहंग सिखों ने सोशल मीडिया कंटेंट में पगड़ी के उपयोग पर कड़ी असहमति व्यक्त की है। डिजिटल स्पेस में पगड़ी के पवित्र प्रतीकवाद को कमतर आंका जा रहा है, खासकर जब इसे विवादास्पद हस्तियों के साथ जोड़ा जाता है। बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह का दावा है कि इसने बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। कुल्हड़ पिज्जा कपल का ताजा वीडियो जो चर्चा में है।

Exit mobile version