Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अजनाला में बंदूक की नोक पर लाखों की लूट…आरोपी फरार, इलाके में दहशत का माहौल

अमृतसर : अजनाला शहर में कल देर रात एक निजी कोरियर कंपनी में दो नकाबपोश लुटेरों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। जहां नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर तीन लाख रुपए नकद की बड़ी लूट की और जाते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया, जिसके बाद डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए ताकि लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

इस अवसर पर कोरियर कंपनी के कर्मचारी हुसनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपना काम कर रहा था और दो नकाबपोश युवक मुंह ढके हुए घुस आए, जिनके पास पिस्तौल व तेजधार हथियार थे। उन्होंने पिस्तौल लहराई और करीब तीन लाख रुपये नकद लूटकर भाग गए, साथ ही सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए। फ़िलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए ताकि लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Exit mobile version