Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर स्थित विश्व प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में लंगूर मेला धूमधाम के साथ किया गया शुरू

अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर स्थित विश्व प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में अस्सु नवरात्रों के दौरान लगने वाला विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेला आज श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ शुरू हो गया, जिसमें अमृतसर और विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने बच्चों को लेकर आए। लंगूर को. बनाया और प्रणाम किया. हर साल आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में भक्त अपने बच्चों को लंगूर बनाते हैं। दशहरे तक 10 दिनों तक सुबह और शाम उनकी पूजा करते हैं, जिससे भगवान हनुमान की कृपा से घर में खुशहाली आती है और संतान सुख प्राप्त होता है।

लगातार दस दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान अमृतसर शहर का माहौल भी बहुत अद्भुत होता है। बच्चे सुंदर लंगूर पोशाक पहनकर अपने परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर में माथा टेकने आते हैं। इस मेले के दौरान दुर्गियाना मंदिर समिति और बड़े हनुमान मंदिर समिति सुंदर तैयारी करती है। दशहरे के दिन लंगूर मेला लगातार चलता रहता है। आज मेले के पहले दिन माथा टेकने आए लोगों ने सुखना के पूरा होने पर खुशी जाहिर की और भगवान बजरंगबली जी को सुखना भी अर्पित किया।

Exit mobile version