Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी गिनती में विदेशी मुद्रा जब्त, मास्टरमाइंड समेत 4 काबू

अमृतसर : डायरैक्टोरेट ऑफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस (डी.आर.आई.) ने अमृतसर और जयपुर हवाई अड्डे पर एक साथ छापेमारी कर विदेशी मुद्रा की तस्करी में शामिल एक गिरोह के 4 सदस्यों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में गिरोह का मास्टर माइंड भी शामिल है। इनके कब्जे से 3.55 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। फिलहाल डीआरआई ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

डीआरआई अधिकारियों के अनुसार उन्हें विदेशी मुद्रा को दुबई भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी कि पैसा अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है। इस पर तुरंत डीआरआई हरकत में आई और जयपुर व अमृतसर एयरपोर्ट पर छापेमारी की गई तथा 3 ब्रीफकेस के साथ 3 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के सामान की जांच की गई तो सामने आया कि ये आरोपियों ने ब्रीफकेस में अलग लेयर बना रखी थी। जब जांच की तो उसमें 3.55 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा मिली। इसमें अमरीकी डॉलर व यूरो शामिल थे।

Exit mobile version