Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लतीफपुरा मामला: विधायकों, जिला प्रशासन व पुनर्वास संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने की बैठक, पुनर्वास का दिया आश्वासन

जालंधर: स्थानीय लतीफपुरा के मामले में आज यहां सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के विधायकों, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और लतीफपुरा पुनर्वास संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई, जिसमें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने परिवारों के पुनर्वास का आश्वासन दिया।

पुनर्वास संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों की मांगों को ध्यान से सुनते हुए विधायक व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन ने उन्हें बताया कि पंजाब सरकार इन परिवारों के समुचित पुनर्वास को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतार सिंह संघेरा ने परिवारों से पुनर्वास के लिए आवेदन करने का आग्रह किया ताकि आगे की कार्रवाई तुरंत की जा सके।

बैठक के दौरान विधायक शीतल अंगुराल, रमन अरोड़ा व बलकार सिंह ने प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि इन परिवारों का निश्चित रूप से पुनर्वास किया जाएगा। उपायुक्त जसप्रीत सिंह, पुलिस आयुक्त डॉ. एस भूपति, जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी की नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, दीपक बाली आदि भी मौजूद रहे। लतीफपुरा पुनर्वास संयुक्त मोर्चा जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, संतोख सिंह, गुरदीप सिंह भंडाल, कश्मीर सिंह, परमिंदर सिंह, कश्मीर सिंह घुगशोर, सुखजीत सिंह डरोली, परमजीत सिंह जबोवाल, हंस राज पबवां, राजविंदर कौर, महिंदर सिंह बाजवा, सरबजीत सिंह, हरजिंदर सिंह आदि ने बैठक में भाग लिया।

Exit mobile version